रोजा इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)। परतावल ब्लाक के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में ग्राम प्रधान हेसामुद्दीन के नेतृत्व में सोमवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा सहित कई वरिष्ठ लोगों के साथ ही अकीदतमंदों ने शिरकत किया। मौके पर सर्वधर्म सदभाव के जरिए प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया गया।


यहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजा खोलने के पूर्व सामूहिक रूप से नमाज अदा कर अल्लाह के बताए संदेशों को याद करते उस पर अमल करने का संकल्प लिया। तत्पश्चात् पारंपरिक भोजन खजूर, चना पकौड़ा तथा कई प्रकार के फलों का आहार ग्रहण किए। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि ईश्वर का फरमान है कि हम सभी लोगों के शरीर में एक खून एक जिस्म है, तो आपस मे मतभेद कैसा।


इस अवसर पर प्रधान जनार्दन यादव, लालजी चौधरी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, गणेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *