चौक थाना क्षेत्र में कार्यवाई के लिए गए अधिकारी पर ही खनन माफियाओं की दबंगई

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

चौक/महराजगंज-  जिले के थाना क्षेत्र चौक अंतर्गत ग्राम पंचायत बसवार में कार्यवाई के लिए गए अधिकारी पर ही खनन माफियाओं की दबंगई का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।

मालूम हो कि गुरुवार को बसवार गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल पर माफियाओं ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। माफियाओं ने उनकी सरकारी गाड़ी पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन चालक की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नायब तहसीलदार को जानकारी मिली थी कि बसवार गांव में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी लेकर भागने लगे। पीछा करने पर माफियाओं ने उनकी गाड़ी को टारगेट कर उस पर जेसीबी चढ़ा दी। गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। प्रशासन की तत्परता से मौके से एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चौक थाने में जमा कराए गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम शैलेन्द्र गौतम स्वयं मौके पर पहुंचे और इसे गंभीर आपराधिक घटना बताया। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

चौक थाना प्रभारी निरीक्षक रामचरण सरोज ने बताया कि नायब तहसीलदार के चालक की तहरीर पर डब्लू यादव और जेसीबी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132, 121(1), 324(2), 21(4), 3, और 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्त वाहनों को थाने में लाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *