हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज। परतावल–पनियरा मुख्य सड़क पर मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मलमलिया उर्फ सिरसिया गांव के पास करीब चार बजे ईंट से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। चपेट में आने के बाद ट्रॉली का पिछला पहिया सीधे सिर पर गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थिति इतनी भयावह थी कि मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने कपड़ों और आसपास मौजूद लोगों की जानकारी के आधार पर शव की पहचान हरिराम पासवान (40), पुत्र त्रिवेणी पासवान, निवासी पनियरा के रूप में की।

दुर्घटना होते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की चीख-पुकार और भगदड़ के बीच कई लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात संभाले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। हादसे की वीभत्सता को देखकर राहगीरों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।

