हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/ महराजगंज।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के व्यस्त परतावल बाजार में मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। भारतीय स्टेट बैंक के पास अचानक तेज रफ्तार स्कूटी की चपेट में आने से 27 वर्षीय सद्दाम हुसैन की मौके पर ही हालत बिगड़ गई।
दरअसल, सद्दाम अपने मित्र अतारउल्लाह उर्फ़ सैफ के साथ किसी काम से परतावल पहुंचा था। तभी पीछे से आ रही स्कूटी (UP56 AS 6117) ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। अबुबकर नगर के पास रास्ते में ही सद्दाम ने दम तोड़ दिया।
परिवार ने धार्मिक परंपरा के अनुसार बिना पोस्टमार्टम के ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इधर, मृतक के भाई शाहिद हुसैन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने टक्कर मारने वाली स्कूटी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

