सीआरपीएफ में डिप्टी एसपी बन फरेंदा के नवनीत मिश्र, किया जिले का नाम रोशन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सार

जनपद के फरेंदा स्थित स्कालर्स एकेडमी के छात्र नवनीत मिश्र ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर सीआरपीएफ में डिप्टी एसपी का पद हासिल कर क्षेत्र एवं गुरू जनों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

अशोक कुमार पांडे

फरेंदा /महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): ! स्थानीय उपनगर के प्रतिष्ठित स्कूल स्कालर्स एकेडमी के 2017 बैच के छात्र नवनीत मिश्रा ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर सीआरपीएफ में डिप्टी एसपी का पद हासिल करके अपने स्कूल, क्षेत्र, तहसील, माता-पिता और जनपद का नाम रोशन किया है।

बताते चलें कि नवनीत मिश्रा की इंटर तक की शिक्षा स्कालर्स एकेडमी आनंद नगर में हुई। स्कूल के बेहतर परिवेश व गुणवत्ता ने उसे निखारा और फिर इस छात्र ने स्नातक बीएचयू से किया तथा परास्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से करते हुये प्रथम प्रयास में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

नवनीत मिश्रा के पिता विजय मिश्रा ने आकर स्कालर्स स्कूल के प्रिंसिपल प्रबन्धक व अध्यापकगण को अपनी सफलता का आधार और अपने माता-पिता को अपने प्रेरणा का श्रोत माना। स्कूल के निदेशक सैयद अरशद ने विशेष रूप से छात्र को मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डा डीपी सिंह, तुफैल अहमद, पंकज गिरी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *