हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
गोरखपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक इंटर के छात्र को जबरन कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश ने शहर में हड़कंप मचा दिया। बैंक रोड स्थित कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते ही छात्र को तीन युवकों ने घेर लिया और दबाव बनाते हुए कार में बैठा लिया। रात करीब आठ बजे घटना की सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंची तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। शहर भर में नाकेबंदी कराई गई। कुछ ही देर बाद रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध कार दिखी। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपित घबराकर पीपीएस गेट के पास कार छोड़कर अंधेरे में फरार हो गए। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें डरा-सहमा छात्र सुरक्षित मिल गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महराजगंज पनियरा का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है और रोजाना इसी कोचिंग में आता है। पुलिस के अनुसार, छात्र की उसी कोचिंग में पढ़ने वाले एक युवक से पहले से बातचीत होती थी। शक है कि उसी परिचित युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दबाव बनाने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया।
छात्र ने पूछताछ में बताया कि आरोपितों ने उसे धमकाया और विरोध करने पर थप्पड़ भी मारा, जिसके बाद उसने शोर मचा दिया। किसी राहगीर ने घटना होते देख पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद पूरी कार्रवाई तेज हुई।
पुलिस ने संदिग्ध दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपितों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

