धरमौली इंडियन पेट्रोल पंप पर सुरक्षा नियम ताक पर, बिना हेलमेट मिल रहा पेट्रोल, जिम्मेदार चुप क्यों?

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल /महराजगंज।जहाँ प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने की बात करती है, वहीं परतावल क्षेत्र के धरमौली स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर नियमों की जमकर अनदेखी हो रही है। सरकारी आदेश साफ है ।  बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों में पेट्रोल न दिया जाए, लेकिन हकीकत इसके उलट नज़र आती है।

पंप पर बिना हेलमेट आए बाइक सवारों को बेधड़क पेट्रोल मुहैया कराया जा रहा है। न कोई रोक, न पूछताछ। लोगों का कहना है कि पंप संचालक नियमों से बेपरवाह होकर मनमर्जी से कार्य कर रहा है। सुरक्षा के नाम पर दिखावे के अलावा कुछ नहीं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब किसी न किसी संरक्षण में हो रहा है। सवाल उठता है । जब आदेश बने हैं, तो कार्रवाई क्यों नहीं? क्या जिम्मेदार अधिकारी इस स्थिति से अनभिज्ञ हैं या फिर मौन स्वीकृति दे चुके हैं?

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करते हुए पंप की जांच कराने, जिम्मेदारी तय करने और सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू कराने की मांग की है, ताकि ऐसी लापरवाही पर अंकुश लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *