प्रदेश में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी , मुख्यमंत्री योगी ने दिए सघन जांच के निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

दिल्ली विस्फोट के बाद यूपी में बढ़ाई गई सतर्कता, डीजीपी ने सभी जिलों को जारी किए निर्देश

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

लखनऊ। दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण से घटना की जानकारी प्राप्त कर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग और सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी जनपदीय पुलिस अधिकारियों को कड़े सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में रहकर संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करें।

डीजीपी ने आदेश दिया कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जाए और खतरे के आकलन के अनुसार सुरक्षा स्तर बढ़ाया जाए।

वाहन चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेशन को बढ़ाने के साथ ही एटीएस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तत्पर मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी फ़ीड्स का रीयल-टाइम विश्लेषण किया जाए और स्थानीय ख़ुफ़िया तंत्र को सक्रिय रखा जाए ताकि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की त्वरित रिपोर्टिंग हो सके।

डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। यूपी 112 की पीआरवी टीमों को लगातार संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है।

प्रदेश में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *