हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज)। भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अंतर्गत शिकारपुर देशी शराब भट्टी से बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मौके से 42 पेटी बंटी बबली शराब और लगभग 20 हज़ार रुपये नकद चोरी कर लिए।
भट्टी मालिक चंद्रशेखर पटेल ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही शिकारपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय लोगों में रात में हुई इस चोरी की घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा।

