मोंथा चक्रवात से बेमौसम बारिश, अन्नदाताओं की नींद उड़ाई

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महराजगंज।मोंथा चक्रवात के असर से हुई बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने जनपद के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पककर तैयार खड़ी धान की फसल हवा और बारिश से बिछ गई है, जिससे अन्नदाताओं की नींद उड़ गई है।

किसानों का कहना है कि फसल कटाई के ठीक पहले आई यह बारिश उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फेर रही है। कई जगहों पर खेतों में जलभराव भी हो गया है, जिससे धान के दाने काले पड़ने और फसल सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

मोंथा चक्रवात के प्रभाव से आई तेज हवाओं ने केले, अरहर और सब्ज़ी की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
कृषि विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं। किसानों ने सरकार से शीघ्र सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *