हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया बुजुर्ग गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्रपति चौरसिया ने अपने ही गांव के दो युवकों पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
निर्मला देवी का कहना है कि घटना 24 अक्टूबर को दोपहर लगभग 11 बजे की है, जब अमन पुत्र शंभू यादव और रितेश पुत्र शंभू यादव उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में उन्हें चोटें भी आईं। पीड़िता के अनुसार, जाते-जाते दोनों आरोपी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

