हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। दीपावली के जश्न में खुशी के नाम पर लापरवाही का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जरलहिया गांव का बताया जा रहा एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी पत्नी के साथ राइफल से हर्ष फायरिंग करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराई जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि युवक द्वारा उपयोग में लाई गई राइफल लाइसेंसी है या अवैध। यदि हथियार अवैध पाया गया तो आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर इस तरह की लापरवाही किसी भी समय बड़ी घटना का कारण बन सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की हर्ष फायरिंग से बचें और सुरक्षा का ध्यान रखें।

