बस्ती के जिला जज रहे विनय कुमार द्विवेदी की हुई प्रयागराज हाईकोर्ट में नियुक्ति, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली/ महराजगंज जनपद के घुघली विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोगिया के सुपुत्र विनय कुमार द्विवेदी को हाईकोर्ट प्रयागराज का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनके इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
स्व. नरसिंह प्रसाद दुबे के ज्येष्ठ पुत्र विनय कुमार द्विवेदी अब तक बस्ती जनपद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर अपनी निष्पक्षता और संवेदनशील न्याय दृष्टि के लिए विख्यात रहे हैं। वे अपने सौम्य, सरल और सच्चरित्र व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।
न्यायमूर्ति द्विवेदी की इस नियुक्ति से जोगिया ही नहीं, पूरा महराजगंज गौरवान्वित है। उनके अनुज अजय द्विवेदी, अधिवक्ता सतीश चंद्र श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, गिरिजेश गुप्ता, सुनील उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन बीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, शिक्षक महाशय तिवारी, विश्वहिंदू महासंघ के प्रांतीय मंत्री बालक दास, डॉ. राजेश सिंह, व्यापारी नेता सुरेश रूंगटा, मोहन सिंह, पत्रकार जितेंद्र सिंह, बृजेंद्र पांडेय और डॉ. मृगेश सिंह सहित अनेक लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जोगिया गांव में मिठाई बांटकर लोगों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया और कहा “यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, पूरे जिले की उपलब्धि है।”


 
	 
						 
						