हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी बिशुनपुर गांव में पट्टीदारों के साथ जमीनी विवाद के चलते पति-पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता सायरा ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि काफी समय से उनके पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सोमवार की देर शाम आरोपियों ने उसके पति मंसूर अली को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व लात-घूसों से मारना-पीटना शुरू कर दिया।
सायरा का कहना है कि जब उसने पति को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी गाली-गलौज करते हुए गंभीर रूप से पीटा और धमकी दी कि बीच-बचाव करने पर जान से मार देंगे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच सकी।
थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित अबारत अली व एजाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

