हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज (02अप्रैल 2024) : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुनय झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत् संसदीय निर्वाचन क्षेत्र महराजगंज में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के दौरान उड़न दस्ता टीम/स्थैतिक निगरानी टीम/पुलिस टीम द्वारा अवैध नकदी/अन्य संदिग्ध सामग्री को पर्याप्त सहायक दस्तावेजों के अभाव में जब्त किये जाने के सामान्य निर्देश निर्गत हैं। उपरोक्त के कम में यदि किसी जनसामान्य की नकदी/कीमती धातुयें/अन्य कोई सामग्री जब्त की जाती है तो वे जब्ती के एक सप्ताह के अन्दर जनपद स्तर पर गठित “जिला शिकायत समिति” के समक्ष अपना प्रत्यावेदन समस्त सहायक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकते हैं, जिस पर निर्धारित समिति द्वारा नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी। जिला शिकायत समिति में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदस्य व वरिष्ठ कोषाधिकारी सदस्य नामित किए गए है।