गोरखपुर में तस्करों ने युवक की हत्या, कुशीनगर पुलिस अलर्ट मोड में

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो कुशीनगर

कुशीनगर। बीती रात गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र अंतर्गत धूसण गांव में पशु तस्करों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, जब एक युवक उनकी गाड़ी का पीछा कर रहा था तभी बेखौफ तस्करों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच झड़प जैसी स्थिति भी बनी, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल होने की बात सामने आ रही है।

सवाल बड़ा है कि आखिर क्यों गोरखपुर जैसे महानगर में पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं? रात होते ही तस्कर खुलेआम आवारा पशुओं को पकड़कर गाड़ियों में लादते हैं और सुरक्षित रास्तों से बिहार तक पहुंचाने में सफल हो जाते हैं।

इधर, कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र की टीम लगातार ऐसे तस्करों पर शिकंजा कस रही है। तरयासुजान थाने की पुलिस ने कई बार हाईवे पर तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया है। हाल ही में हुई मुठभेड़ में दर्जनों बेजुबान जानवरों को मुक्त कराया गया, जबकि कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गोरखपुर की यह वारदात वहां की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। वहीं कुशीनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने साफ कहा है कि पशु तस्करों से दो-दो हाथ किए जाएंगे। तरयासुजान पुलिस भी वैकल्पिक रास्तों पर कड़ी निगरानी रख रही है, ताकि तस्करों की हर चाल को विफल किया जा सके।

सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में पुलिस की सख्ती से तस्करी पर काबू पाना लगभग तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *