हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चौक पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना चौक पुलिस ने मु0अ0सं0-190/2025 धारा 305(3), 324(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में खजुरिया गांव निवासी विशाल पुत्र कुलदीप (उम्र 19 वर्ष) और संदीप पुत्र जगदीश यादव (उम्र 20 वर्ष) शामिल हैं। दोनों को पुलिस ने खजुरिया गांव के बाहर पुलिया के पास से चोरी की गई स्टेपनी समेत पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और दोनों को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में चौक थाने के उ0नि0 पंकज सिंह, का0 बृजेश यादव तथा का0 चन्द्र गुप्त मौर्य शामिल रहे।