हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। आगामी त्यौहारों को लेकर रविवार को श्यामदेउरवा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में मूर्ति आयोजक, धार्मिक गुरु, डीजे संचालक, मूर्तिकार समेत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने शासन व जिला प्रशासन से प्राप्त आदेशों व निर्देशों से सभी को अवगत कराया। साथ ही त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर बल दिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने, जुलूस निकालने व मूर्ति विसर्जन संबंधी नियमों का पालन अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता के साथ मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएगा।
पीस कमेटी के सदस्यों ने भी प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।


 
	 
						 
						