हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। भेड़िहारी गांव में स्वामित्व योजना में गड़बड़ी के मामले में जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर दिया है। साथ ही एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
आरोप है कि निचलौल क्षेत्र में लेखपाल पद पर रहते हुए फेकू प्रसाद ने ड्रोन सर्वे के दौरान जानबूझकर अपात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए आबादी की भूमि पर कब्जा न होने के बावजूद उनके नाम प्रारूप–5 में दर्ज करा दिए। इनमें कवलापति पत्नी शंभू, राधेश्याम पुत्र शारदा और श्रीमती इन्दु पत्नी रामलाल के नाम शामिल हैं।
चार्जशीट में कहा गया है कि इस कार्य से न केवल भारत और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रभावित हुई बल्कि ग्राम में तनाव और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की है।