हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। मण्डल स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज के आठ खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले की टीम में जगह बनाई और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
चयनित खिलाड़ियों में नीलू पाण्डेय, आराध्या पटेल और नीतू यादव शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी 13 से 15 सितंबर को मिर्जापुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता में कॉलेज की मुस्कान, अंशिका पटेल, अमृता पटेल, आस्था और राजनंदनी वर्मा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन वे स्वर्ण पदक से चूक गईं और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
खिलाड़ियों को प्रशिक्षक फ़राज़ अहमद ने तैयार किया, जिन्होंने बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक सलीम खान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा एवं अध्यक्ष शरदेंदु कुमार पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।


 
	 
						 
						