परतावल में आरसीसी सड़क निर्माण पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स से शेषमणि पाण्डेय

महराजगंज। परतावल विकास खंड के बभनौली बुजुर्ग गांव में लगभग पाँच लाख रुपये की लागत से आरसीसी रोड का निर्माण कार्य जारी है। लेकिन ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की ढलाई मात्र दो इंच मोटी की जा रही है, जबकि मानक के अनुसार यह कम से कम नौ इंच होनी चाहिए। आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर मानकों की अनदेखी कर रहे हैं और घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह की लापरवाही से सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी और बच्चों व राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाएगी। लोगों ने जिला प्रशासन से मामले की तत्काल जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है

इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेंद्र कुमार पटेल ने आश्वासन दिया है कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी और मानक से विपरीत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *