महराजगंज जनपद के पांच गांवों को बेहतर कार्य करने के लिए मिलेगा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) :  सरकार की योजनाओं में बेहतर कार्य करने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायतें मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए चयनित की गईं है। इसमें फरेंदा के उदिपुर को प्रथम, पनियरा के सोहरौना तिवारी को द्वितीय, नौतनवां के बड़हरा को तृतीय, घुघली के बसंतपुर को चतुर्थ, नौतनवां के बरवाकला को पांचवा स्थान मिला है।यहां के प्रधान को 10 से 35 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जिससे गांवों में लाइब्रेरी, विवाह घर आदि बनवाए जा सकेंगे।

जिला पंचायती राज विभाग की तरफ से प्रधानों से समन्वय बनाकर लगातार गांवों को ओडीएफ और माडल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत हाईटेक पंचायत भवन, आगनबाड़ी केंद्र, अमृत सरोवर सहित गांव की सड़कों को चाकचौबंद की गई। शौचालय, सोकपिट, कंपोस्ट पिट, आरआरसी सेंटर, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य कराए गए। जिसका प्रतिफल रहा कि जिले की इन पंचायतों को चयनित किया गया हैं ।

मालूम हो कि फरेंदा के ग्राम पंचायत उदितपुर तथा  पनियरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोहरौना तिवारी के लोगों में  काफी खुशी का माहौल है। इस  दोनो गांव मे विकास कार्य होने से  चमक उठी है। इस गांव में  स्कूल का कायाकल्प, मनरेगा पार्क, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, पर्यावरण और हरियाली के लिए विद्यालय एवं पार्क में पौधरोपण, गांव में नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया गया है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को सुविधाएं मिलने लगी हैं। साफ सफाई को लेकर गांव के लोग संवेदनशील रहते हैं। इसमें गांव के लोगों का पूरा सहयोग मिलता है।

महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लाक भगवंतनगर परसिया को राममनोहर लोहिया पुरस्कार योजना में मंडल में पहला स्थान मिला है।

जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि पांच पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए चयनित किया गया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *