भिटौली थाना क्षेत्र में तहरीर पर मुकदमा दर्ज, सीओ सदर कर रहे जांच
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव में सोमवार की शाम जमीन कब्ज़े को लेकर विवाद गहराने से माहौल गरम हो गया। पीड़िता अनिता पत्नी अवध सरजू ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही फिरोज, युनुस, युनुस की पत्नी समेत परिजनों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है।
अनिता का कहना है कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर साफ-सफाई कर रही थी, तभी आरोपियों ने उसे घर बुलाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि आरोपी उसकी जमीन पर कब्ज़ा कर मकान बनाने की साजिश कर रहे हैं।
तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना की जिम्मेदारी सीओ सदर को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जमीन विवाद अक्सर सामने आते रहते हैं, जिससे तनाव का माहौल बना रहता है।
