भिटौली/ महाराजगंज(हर्षोदय टाइम्स): सदर तहसील क्षेत्र के मटिहनिया चौधरी में श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है ।
इस यज्ञ के दौरान बीती रात रामलीला का जीवंत मंचन किया गया। जिस दिन सुबह भगवान राम को राजतिलक होना था और एक दिन पहले से ही उसकी पूरी तैयारी चल रही थी कि राजतिलक के दिन ही कैकेई के राजा दशरथ से मांगे गए बरदान के अनुसार भगवान राम को वनवास जाने का संदेश मिला। वनवास की सूचना पाकर समूचे अयोध्यावासी गमगीन हो गए। जब राम लक्ष्मण और सीता बन जाने लगे तो श्रद्धालुओं में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। जीवंत मंचन से सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर प्रवचन कर्ता पंडित वीरेंद्र तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार, ग्राम प्रधान अक्षयवर, पुजारी दीनानाथ गुप्ता, पूर्व ग्राम प्रधान भोला पटेल, सत्यनारायण यादव, संतोष पटेल, रामसनेही, राधेश्याम आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।