महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा उसका में स्थित हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को काफी हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा- 11 की छात्रा प्रियंका विश्वकर्मा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। एक दिन के लिए बनी प्रधानाचार्य प्रियंका विश्वकर्मा ने आज का कार्यभार ग्रहण किया एवं विद्यालय में हो रहे परीक्षा का निरीक्षण किया तथा बच्चों को प्रेरित किया ।
विद्यालय के प्रबंधक मो. सलीम खान जी ने विद्यालय के अध्यापिका – सोनी सिद्दीकी, सरिता विश्वकर्मा, जूही त्रिपाठी, सकीना खातून, नेहा त्रिपाठी, अर्चना चौहान, निशात फातिमा एवं महिला कर्मचारी को अंगवस्त्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्यामबदन यादव ने कहा कि अब महिलाओं को हर काम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए और बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करना चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षक- अमीर खान, तशरीफ खान, फिरोज आलम, फूलबदन यादव, आशीष कुमार, नजीर खान, सोमनाथ पटेल, सरफराज, विजय कुमार त्रिपाठी, सलाहुद्दीन, अखिलेश गुप्ता, हाफिज संजेद सिद्दीकी, भानु प्रताप सहीत सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे ।
