भूमि विवाद ने ली हिंसक रूप, बुजुर्ग पर देर रात चाकू से जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो


परतावल (महराजगंज)। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पचदेऊरी गांव में लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने बुधवार की देर रात खूनी रूप ले लिया। गांव के ही एक पटीदार ने कथित रूप से अपने साथी के जरिए 60 वर्षीय बुजुर्ग पर चाकू से जानलेवा हमला करवा दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पचदेऊरी निवासी प्रेम सागर पटेल का अपने पटीदार से कई वर्षों से ज़मीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया था। लेकिन देर रात, विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया।

आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने किसी अन्य व्यक्ति को भेजकर प्रेम सागर पटेल पर घर के पास ही चाकू से हमला करवा दिया। वारदात में बुजुर्ग लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत सीएचसी परतावल ले जाया गया। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है।

सूचना मिलते ही श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *