आनंद नगर /महाराजगंज : आज दिनांक 17 फरवरी को जनपद के आनंद नगर में स्थित संकल्प किसान रिटेल स्टोर द्वारा एक बृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपनी के हेड संतोष सिंह जी रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज किसानों को अच्छे क्वालिटी के बीज कीटनाशक दवाइयां एवं पशु आहार फर्टिलाइजर उच्च क्वालिटी के उचित दर पर संकल्प किसान रिटेल स्टोर फरेंदा आनंद नगर में उपलब्ध है। जिसे किसान यहां से प्राप्त कर अपने खेतों की पैदावार एवं उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संकल्प किसान रिटेल स्टोर पर संकल्प ब्रांड की पशु आहार अच्छे क्वालिटी में यहां उपलब्ध हो गया है पशुपालक किफायती दर पर पशु आहार प्राप्त कर अपने पशुओं का दुग्ध उत्पादन बढ़ा सकते हैं।
राज्य के प्रमुख अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने भी संकल्प किसान रिटेल आनंद नगर पर उपलब्ध अच्छी क्वालिटी के पशु आहार पेस्टिसाइड एवं फर्टिलाइजर सीड के विषय में उन्होंने किसानों को विस्तार से समझाया । उन्होंने कहा कि किसानो की सेवा के लिए संकल्प किसान रिटेल फरेंदा सदैव तैयार रहेगा ।
राज्य के एग्री डॉक्टर डॉक्टर सचिन सिंह ने गेहूं का पैदावार किस तरह से अधिक प्राप्त किया सकता है एवं क्या-क्या रोग इस समय लग रहे हैं। इस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला ।
संकल्प किसान रिटेल स्टोर पर आए हुए समस्त अतिथियों एवं समस्त किसानों का संकल्प के प्रबंधक सुनील पांडे ने हृदय से आभार व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सैकड़ो किसानों के अतिरिक्त प्रबंधक सुनील पांडे पशु चिकित्सक एवं विनय श्रीवास्तव प्रशांत त्रिवेदी आदि प्रमुख रहे ।
तहसील प्रभारी हरिप्रकाश पांडे
