वनटांगिया गांव बेलासपुर नर्सरी में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

परतावल/ महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा बेलासपुर वनटांगिया में आज दिनांक 27 जुलाई 205 को महराजगंज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वृहद वन ग्राम स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा वन ग्राम के ग्रामीणों/लाभार्थियों को विस्तृत सेवाएं दी गईं !

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो सेवाएं दी गईं वह निम्नवत है

  1. टेलिमानस के अंतर्गत मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों का 14416 नंबर पर फोन के माध्यम से काउंसलिंग कराया गया
  2.   ⁠167 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई !
  3. डॉक्टर द्वारा 167 मरीजों की OPD की गई एवं समस्त मरीजों को दवा उपलब्ध कराया गया !
  4. आशा/ए०एन०एम०/सी०एच०ओ० द्वारा 12 लाभार्थियों का आभा कार्ड बनाया गया !
  5. OPD के दौरान डॉक्टर की सलाह पर सभी मरीजों का हिमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस, मलेरिया आदि जांच किया गया !
  6. TB Suspected दो मरीजों की जांच हेतु Sputum Collect किया गया,एवं TB पॉजिटिव 2 लोगों को पोषण पोटली वितरित किया गया
  7. मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय महाराजगंज, एवं अधीक्षक सामु०स्वा० केंद्र परतावल द्वारा 12 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया !

इसके अलावा परतावल ब्लॉक से दी गई सेवाएं निम्नवत है।

  1. दो लाभार्थियों का शौचालय हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया !
  2. पंचायत सहायक द्वारा 15 ग्रामीणों से फीडबैक दिलवाया गया !
  3. पंचायत सहायक द्वारा 3 परिवारों का फ़ैमिली आई डी बनाया गया !
  4. स्वास्थ्य मेले में 3 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया !

आज के इस आयोजित स्वास्थ्य मेले का अनुश्रवण महराजगंज मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला द्वारा किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल जायसवाल , जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह, सत्येंद्र सिंह की विशेष सहभागिता रही !

इस स्वास्थ्य मेले के सफल संचालन में पंचायत सचिव सृष्टि सिंह , ग्राम प्रधान मीना देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल, ए०डी०ओ० समाज कल्याण श्याम सुंदर तिवारी , ए०डी०ओ० पंचायत, सुधीर सिंह, अखलाक अहमद, दुर्गावती सिंह, पूजा गौतम, असीम जयसवाल औरा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर फुरकान, संजीव सिंह, प्रदीप कुमार, अतुलेन्द्र द्विवेदी, अरुण सिंह, रानी सिंह, सीमा प्रजापति एवं समस्त आशाएं उपस्थित रहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *