महाराजगंज की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर रचा इतिहास, जनपद बना मंडल उपविजेता

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

– वर्षों बाद जिले को मिली बड़ी सफलता, डीआईओएस के प्रयास ने लौटाई हॉकी की चमक

– खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर हुआ भव्य स्वागत

पुरैना/महराजगंज- राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में आयोजित मंडलीय जूनियर बालिका नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में महाराजगंज जनपद की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह गौरवशाली क्षण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और जीजीआईसी महाराजगंज की संयुक्त टीम ने दिलाया। वर्षों से उपेक्षित इस खेल में मिली यह सफलता जनपद के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर आई है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 जुलाई को हुआ था, जिसमें महाराजगंज की टीम ने गोरखपुर  टीम को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया और कड़ी टक्कर के बाद उपविजेता बनी।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा को जाता है, जिन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में हॉकी को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। स्वयं राज्य स्तर के पूर्व हॉकी खिलाड़ी रहे डीआईओएस ने बालिकाओं को न सिर्फ प्रेरित किया, बल्कि मैदान पर उतर कर अभ्यास में मार्गदर्शन भी दिया।
कस्तूरबा विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका ममता यादव और व्यायाम शिक्षिका पूनम पासवान ने दिन-रात मेहनत कर टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया। उनके कुशल प्रशिक्षण में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और प्रदर्शन लगातार निखरता गया।
उपविजेता बनकर लौटने पर महाराजगंज की खिलाड़ियों का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार में जोरदार स्वागत किया गया। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई तथा नकद देकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती। असली जीत होती है निरंतर सीख और सुधार की। मुझे विश्वास है कि अगले वर्ष यही टीम विजेता बनकर लौटेगी।
जिला क्रीड़ा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह जीत केवल ट्राफी की नहीं अपितु उस जज्बे की है जो वर्षो से सन्नाटे में खोये हाकी मैदान में फिर से गूंज उठा है। महराजगंज की बेटियों ने यह साबित कर दिया कि सही  दिशा,मार्गदर्शन और मेहनत हो तो कोई भी मुकाम दूर नहीं।जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस उन्हें प्लेटफार्म देने और तराशने की जरूरत है।

इस सफलता पर जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों, शारीरिक शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई दी। कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक हरिप्रकाश चौरसिया, रमेश कुमार और भूपेंद्र सिंह ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि आगामी वर्षों में यह टीम जनपद को और भी ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *