हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंजः- जिले की 49 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कराए गए 46 लाख 59 हजार 735 रुपये के विकास कार्यों का आडिट अधूरा है। पंचायतों द्वारा अब तक आडिट प्रस्तर (रिकार्ड व दस्तावेज) प्रस्तुत न किए जाने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय ने संबंधित ग्राम सचिवों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि संबंधित पंचायत सचिवों को बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद वे आडिट प्रस्तर जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे कार्यों का लेखा-जोखा अधूरा रह गया है। ऐसे में जिन ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों ने आडिट प्रस्तर नहीं दिया है, उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीपीआरओ ने स्पष्ट किया कि अगर 15 दिनों के भीतर सचिवों द्वारा संतोषजनक जवाब व आडिट दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
जिन ग्राम पंचायतों का आडिट प्रस्तर अधूरा है। इन पंचायतों में परतावल ब्लाक के धनहा नायक, पिपरा खादर, सिसवा मुंशी, जमुनहिया, धरमपुर, बेलवा बुजुर्ग, पकड़ी दीक्षित और बरियारपुर शामिल हैं। इसी क्रम में बृजमनगंज ब्लाक से विश्रामपुर, सोनाबंदी, बहादुरी, बभनी खुर्द, सिसवा ब्लाक से सेमरी, पिपराबाजार, पड़री खुर्द, मटियरिया, मिठौरा ब्लाक से बंसवार, सेखुई, नौतनवा ब्लाक से हथियाव, खैराटी गांव, निचलौल ब्लाक से भोथहा, कलनहीं खुर्द, परागपुर, बहुआर कला, बढ़या भौतियाहीं, पनियरा ब्लाक का गिरगिटियां, जंगल बड़हरा, फरेंदा ब्लाक का मथुरा नगर, लक्ष्मीपुर ब्लाक में बेलवा खुर्द, करमवा बसंतपुर, सुकरौली उर्फ सूर्यपुर, मुडली, हनुमानगढ़िया, करैलिया, अचलगढ, नौवाडीह उर्फ देवपुर, पुरन्दरपुर सोनबरसा, धोतियाहवा, बिलासपुर, लालपुर कल्याणपुर, बरगदवा अयोध्या और सदर ब्लाक की बड़हरा ग्राम पंचायत शामिल है।
इसमें कई ग्राम पंचायतों में दो या फिर उससे अधिक कार्यों के आडिट प्रस्तर अधूरा है। अगर 15 दिनों के भीतर सचिवों द्वारा संतोषजनक जवाब व आडिट दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
