महराजगंज : विधानसभा क्षेत्र 319 पनियरा के भारतीय जनता पार्टी में गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय एवं महराजगंज के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष अशोक उर्फ संजय पाण्डेय की संस्तुति पर सभी मण्डल पदाधिकारियो की घोषणा की गयी जिसमे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डॉ योगेन्द्र पाण्डेय को परतावल मण्डल से मण्डल उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी।
आपको बताते चले कि डॉ योगेन्द्र पाण्डेय को लोकसभा चुनाव में पार्टी में परतावल मण्डल से मण्डल मन्त्री व साथ मे मीडिया प्रभारी की भी कमान मिली थी जिसका निर्वहन सुचारू रूप से किया था अब पुनः मण्डल उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली।
उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा की जिस उम्मीद के साथ पार्टी ने पद देकर मेरे ऊपर विश्वास जताया हैं मैं पूर्ण रूप से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा । इस पद की घोषणा होते ही क्षेत्र में जानने वालों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी।

