हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- जनपद के कोतवाली क्षेत्र से 60 वर्षीय मानसिक रोगी मुन्नर प्रसाद पिछले एक माह से लापता हैं। वह रात में बिना किसी को बताए घर से चले गए। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो बुजुर्ग घर पर नहीं थे।
परिजनों ने पहले खुद आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी मदद मांगी गई है।
परिजन आज सिसवा क्षेत्र के पिपरिया गांव में भी पहुंचे। वहां भी उनका कोई पता नहीं चला। इस घटना से न केवल परिवार परेशान है, बल्कि गांव में भी चिंता का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द बुजुर्ग को ढूंढे।
पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मुन्नर प्रसाद को ढूंढ लेगी। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 7860225357 पर सूचित करें।


