हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल / महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा कोटवा निवासी चिकन व्यवसायी महमूद अली ने श्यामदेउरवा थाने में एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित के अनुसार, बीती रात लगभग 10: 25 बजे एक अज्ञात युवक ने एक मांगलिक कार्यक्रम के लिए डेढ़ कुन्तल चिकन का ऑर्डर दिया। युवक ने कहा कि मुर्गा रविवार की सुबह 8 बजे तक डिलीवर कर दिया जाए।
पीड़ित महमूद अली ने बताए गए मोबाइल पर ऑर्डर की पुष्टि करने के बाद तत्काल बड़े पैमाने पर मुर्गा मंगवा लिया। लेकिन जब डिलीवरी का समय आया तो संबंधित व्यक्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया और बाद में उसका नंबर ही बंद हो गया। उसके घर गया तो उसने आर्डर लेने से इंकार कर दिया। गर्मी के मौसम में मुर्गा ज्यादा देर तक नहीं रह पाते। ऐसे में उसने हजारों का नुक़सान कर दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

