हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा/महाराजगंज- कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा-घुघली मुख्य मार्ग पर ग्राम मुंडेरी चौबे के सामने बुधवार सुबह तेज आंधी और बारिश के दौरान विद्युत पोल टूटकर सड़क पर गिर गया।
घटना के समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर नहीं थे। इस वजह से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय निवासी महेश विश्वकर्मा ने बताया कि यह विद्युत खम्भा सड़क की तरफ लटका हुआ था। तेज आंधी के कारण टूटकर सड़क पर गिर गया।
स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। इस मामले में संबंधित जेई से संपर्क नहीं हो सका।
