हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
श्यामदेउरवा/महराजगंज- जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पाकिस्तानी नेता के साथ पीएम मोदी की आपत्तिजनक फोटो साझा की, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। पोस्ट सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए श्यामदेउरवा पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्टों की निगरानी बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों या भ्रामक पोस्टों से बचें और कोई भी आपत्तिजनक सामग्री दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
