हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ और गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर उसकी बुआ माया देवी भी अरेस्ट हुई. ये गैंग दुकानों में लूटपाट करता था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर कई पुराने मामलाें का जल्द खुलासा करेगी।
आज पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ. बदमाश की निशानदेही पर उसकी बुआ माया देवी भी गिरफ्तार. यह गैंग दुकानों में लूटपाट करता था, पुलिस ने हथियार बरामद किए.
मालूम हो कि भिटौली थाना क्षेत्र के अमवा नहर पुल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे अरेस्ट कर लिया गया है. इसी युवक की निशानदेही पर कई खुलासे पुलिस ने किए हैं. पुलिस ने इसी युवक की सगी बुआ को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी संगठित अपराध करते थे और इनके पास हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि दुकानों में लूटपाट करने वाला यह गैंग यही बुआ माया देवी चला रही रही थीं. उसी के इशारे पर बदमाश सुनसान दुकानों को निशाना बनाते थे.
मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है जबकि दूसरा साथी भी गिरफ्तार हुआ है. ये दोनों बदमाश भिटौली थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में हुई 4 मई को असलहे के बल पर लूट की घटना में शामिल थे. अपाची मोटरसायकल पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के दम पर लाखों रुपए के ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए थे. भागते समय बदमाशों का पिस्टल ज्वेलरी की दुकान पर बैठे व्यवसाई के लड़के ने छीन लिया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अपाची बाइक दो बदमाश इनकी बुवा माया और ज्वेलरी असलहा बरामद किया है.
एसपी सोमेंद्र मीना और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि कुल पांच आरोपी में से तीन को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. एपीसी ने बताया कि सभी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी ।
