युवक से सुनियोजित मारपीट की साजिश! घर से बुलाकर किया हमला, वायरल CCTV के बाद हरकत में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज:कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 पंतनगर निवासी सज्जन पुत्र सत्यनारायण ने कुछ युवकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह हनुमानगढ़ी पर स्थित कसौधन बर्तन भंडार की दुकान के सामने अंडे का ठेला लगाकर अपना जीवकोपार्जन करता है। जहां बीते 5 दिन पूर्व 1 मई की सुबह कुछ मनबढो ने सुनियोजित तरीके से हमें फोन कर कहा कि मलिक बुला रहे है। मैं दुकान पर मैं अपने कार्य में व्यस्त होने के कारण इनकी बात को अनसुना किया है लेकिन यह मनबढ़ युवक मोटरसाइकिल लेकर आए और हमें हमारे घर से हनुमानगढ़ी पर ले गए।


हनुमानगढ़ी पर स्थित वर्मा डॉक्टर के दुकान के सामने मनबढो ने मोटरसाइकिल रोका और अपने तीन अन्य साथी विकास, अर्जुन और मुरली को बुलाकर पूर्व से योजनाबद्ध तरीके से तैयार होकर हमें मारने पीटने लगे।


मारपीट से हमें कई चोटे आई हैं वहीं उक्त मनबढो ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी यह पूरा घटना नजदीकी लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उक्त वीडियो व प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध जनकशुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *