आचार संहिता लागू होते ही अधिकारियों के बदले तेवर, सड़क पर निकलकर हटवाई प्रचार सामग्री

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पूरे जनपद में चलेगा यह अभियान – डीएम अनुनय झा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी / मनोज कुमार त्रिपाठी

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु महराजगंज में डीएम अनुनय झा और एसपी सोमेंद्र मीना ने अपनी उपस्थिति में सार्वजनिक भवनों से राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटवाया।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय मार्ग से मऊपाकड़ तिराहे तक होर्डिंग, स्टैंडी, बैनर, पोस्टर सहित विभिन्न राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटवाया।

जिलाधिकारी ने एसडीएम और अधिशासी अधिकारी को चरणबद्ध तरीके से सभी राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटवाने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करवाने का निर्देश दिया।

ईओ नगर पालिका ने बताया कि आज जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में गोरखपुर रोड, फरेंदा रोड, निचलौल रोड और चौक रोड पर व्यापक अभियान चलाते हुए राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को हटवाया जा रहा है।इसके बाद वाल पेंटिंग आदि को भी हटाया जायेगा।

अभियान के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा, कोतवाल आनंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *