हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
श्यामदेऊरवा/महाराजगंज- जनपद के श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महमदा के सिवान में अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मय स्टॉफ थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमदा के सिवान में गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर दूर सड़क से पश्चिम खेत में गेहूं के डंठल में एक व्यक्ति को देखकर अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए। नजदीक जाने के बाद पता चला कि व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। अधेड़ व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी।
घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे मय स्टॉफ थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

