हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 01/04/2025, मंगलवार को घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है की यह घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर का है जहां प्रेमिका के शादी से नाराज प्रेमी टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी मौजूद दिख रहे हैं जो युवक को नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 01/04/2025 को समय करीब 13:00 बजे पीआरवी 2567 सूचना प्राप्त हुई कि घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलवा टीकर में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष मय हल्का प्रभारी व हमराहीगण तत्काल मौके पर पहुंचा तथा युवक को सकुशल टावर से नीचे उतारा गया। पूछताछ करने पर युवक द्वारा अपना नाम धीरज गोंड पुत्र श्रवण गोंड निवासी बौनिया थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज बताया गया।
टावर पर चढ़ने के संबंध में पूछे जाने पर उक्त युवक द्वारा बताया गया कि वह थाना घुघली थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है जिसका विवाह उसके परिजनों द्वारा दूसरी जगह तय कर दिया गया है। इसी बात से नाराज होकर उक्त युवक टावर पर चढ़ गया था। युवक को स्थानीय थाना पर लाया गया और परिजनों को सूचित किया गया है ।

