हर्षाेदय टाइम्स / हरि प्रकाश पाण्डेय
आनंदनगर/ महाराजगंज : 28 मार्च 2025 को कृष्णा मैरिज लॉन निकट प्रेम पोखरा में होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर आपस में फूलों एवं गुलाल का होली खेला ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के श्याम नारायण तिवारी रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि होली मिलन से एक दूसरे में मतभेद समाप्त हो जाता है। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पंडित श्याम नारायण त्रिपाठी की क्षेत्र रहा है यहां के लोग मेरे चाचा जी को बहुत ज्यादा प्यार दिए। उन्होंने कहा कि होली मिलन आपसी भेदभाव मिटाने का एवं सब लोगों को आपस में मिलकर आगे बढ़ने का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि मैं जाति धर्म भेदभाव से ऊपर उठकर हमेशा लोगों की सेवा किया है एवं आगे भी करता रहूंगा।
नौतनवा के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि फरेंदा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार को अच्छी तरह से जानती पहचानती है एवं तीन पुस्त से हम लोग जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने आए हुए समस्त जनता का अभिवादन करते हुए हृदय से स्वागत किया एवं लोगों से फूलों की होली खेला ।


 
	 
						 
						