हर्षोदय टाइम्स/हरिप्रकाश पांडे
आनंद नगर/ महाराजगंज : (15 मार्च) लॉर्ड कृष्णा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बृजमनगंज में राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम धूमधाम के साथ चलाया जा रहा है । इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण एव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लॉर्ड कृष्णा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रबंधक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी कमलेश पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को जगाने के लिए महिलाओं को जागृत करना बहुत जरूरी है । साथ ही साथ उन्हें उनका अधिकार दिलाना उन्हें सक्षम बनाना ही महिला सशक्तिकरण है । एक प्रमुख बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इसी का हिस्सा है ।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं बढ़ चढ़कर के उपस्थित होकर कार्यक्रम में अपना योगदान प्रस्तुत कर रहे हैं ।