एपीएम एकेडमी में ‘द कूल चैम्प्स कैम्प’ सोमवार से शुरू

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

श्यामदेउरवा/महराजगंज- क्षेत्र श्यामदेउरवा के पिपरालाला स्थित एपीएम एकेडमी में ‘द कूल चैम्प्स कैम्प’ सोमवार से शुरू हो गया है। यह कैंप 26 मई से 06 जून तक चलेगा।

सोमवार को कैंप का उद्घाटन सीबीआई के पूर्व डीएसपी और एकेडमी के डायरेक्टर रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। साथ में प्रधानाचार्य अविनाश प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं इस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। बच्चों को मूर्ति कला और तैल चित्रण की शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा संगीत, वाद्य यंत्र, नृत्य और योग का प्रशिक्षण भी मिलेगा। सभी गतिविधियों के लिए कक्षों को विशेष रूप से तैयार किया गया है।
कैंप में 14 प्रशिक्षक बच्चों को सिखाएंगे। इनमें सविता सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा मिश्रा, सरिता पाण्डेय और नेहा यादव शामिल हैं। स्मिता यादव, नर्वदा, आयुषि त्रिपाठी, खुशबू गुप्ता, आनंद सिंह, आकाश गुप्ता, शैलेश सिंह, सनी गुप्ता और सुरेंद्र प्रजापति भी प्रशिक्षण देंगे।

कैंप संयोजक सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि अंतिम दिन समापन समारोह होगा। इस दौरान सभी बच्चे अपनी सीखी हुई कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *