हर्षोदय टाइम्स / आनंद कुमार पाण्डेय
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा तरकुलवा भरगावा में रविवार की सुबह धर्म परिवर्तन कि सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और एक दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरएसएस के प्रचारक आदर्श और स्वयंसेवक नितिन पाण्डेय अचानक धर्म परिवर्तन वाली जगह पर पहुंच गए और तुरन्त पुलिस को सूचना दिया कि स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तरकुलवा भरगावा में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों का हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है और थाने लाई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तहरीर के आधार पर 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।
