हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर चौराहे पर मामूली बात को लेकर क्षेत्र के ही एक ग्राम प्रधान व बीडीसी में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के दर्जनों समर्थक इकट्ठे हो प्रधान के समर्थक प्रधान का जयकार करने लगे जिसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। हरपुर चौराहे पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। मालूम हो कि शुक्रवार को दोपहर होली खेलते समय गांव की राजनीति में सक्रिय ग्राम प्रधान व बीडीसी में भिड़ंत हो गई। एक दुसरे को गांव का रहनुमा साबित करने के चक्कर में दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई। वहां मौजूद कुछ युवकों ने ग्राम प्रधान के नाम का जयकारा लगाना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख इसकी सूचना तैनात पुलिसकर्मियों ने थानेदार को दी। सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे थानेदार ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

