हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जिले के सिसवा बाजार निवासी जमालुद्दीन अपनी तीन वर्षीय भांजी शिफा खातून पुत्री सद्दाख हुसैन निवासी जंगल पिपरा के साथ नगर पंचायत परतावल बाजार में किसी काम से आए थे जहां शिफा खातून गुम हो गई । खोजबीन के बाद भी स्जवन पता नहीं कर पाए तो हार थक कर परतावल पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने बेलवा निवासी रामशरण गुप्ता की मदद से गायब बालिका को बरामद कर स्वजन को सिपुर्द कर दिया।

