एथलेटिक्स एसोसिएशन महराजगंज  द्वारा ट्रायल 17 फरवरी को

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जिले के एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा नगर पंचायत परतावल में स्थित पंचायत इण्टर कालेज में ट्रायल 17 फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जायेगा ।  यह जानकारी महराजगंज  एथलेटिक्स एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष अजय कुमार सैनी एवं सचिव शुभ चरन चौरसिया ने संयुक्त रूप से दी।

उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ ,200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ 1000 मीटर दौड़, लांग जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, बाधा दौड़, रेस वॉक ,एवम् हैप्टाथलन का आयोजन किया जाएगा।

टेक्निकल कमेटी अनिरुद्ध प्रसाद निराला , नबी आलम  जी द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी का जन्म 21 मार्च 2007 से 20 मार्च 2009 के मध्य होना चाहिए यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 1 मार्च 2025 से 2 मार्च 2025 तक लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे । सभी खिलाडी अपना जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लेकर आएं। प्रत्येक इवेंट में तीन खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *