हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली/महाराजगंज :भिटौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया तिवारी निवासिनी एक विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत पत्र दिया है।
मालूम हो कि पचरुखिया तिवारी निवासिनी हाजरा खातून ने अपने पति रुकमुद्दीन पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए अपने द्वारा दिए गए तहरीर में लिखा है कि विगत 13 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से रुकमुद्दीन से मेरी शादी हुई थी । पांच वर्ष तक हम लोगों की घर गृहस्थी बहुत अच्छे से चली। लेकिन 5 वर्ष बाद मेरे पति को दारु पीने की लत लग गई। वह प्रतिदिन दारू पीकर घर आते थे और मुझे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
इसके बाद मैं परेशान होकर गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में साफ सफाई का काम करते हुए अपने बच्चों रेहान एवं फरहान के साथ किसी तरह से जीवन बसर कर रही थी कि इसी बीच नात रिश्तेदारों द्वारा मुझे पता चला कि 11 फरवरी मंगलवार को मेरे पति की दूसरी शादी के लिए बरगदवा थाना क्षेत्र के सिहाबर निवासी कुछ लोग अपनी लड़की का रिश्ता लेकर मेरे घर आए हैं। मौके पर पहली पत्नी हाजरा खातून पहुंचकर हंगामा करने लगी ।
विवाहिता ने भिटौली थाने में पति को दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी लोगों को थाने लाकर पूछताछ करने लगी ।हाजरा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं । पति से अनबन के कारण वह अपने बच्चों के साथ गोरखपुर में रहती हैं ।
इस मामले में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर सूचना दर्ज कर लिया गया है ।जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
