उत्तर प्रदेश संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा इंडो नेपाल के सीमावर्ती आठ जिलों में 19 दिवसीय भारत -नेपाल मैत्री महोत्सव का किया जा रहा आयोजन
महराजगंज 11 फरवरी (हर्षोदय टाइम्स) : उत्तर प्रदेश संस्कृति एवं पर्यटन विभाग लखनऊ द्वारा भारत-नेपाल के सीमावर्ती आठ जनपदों में दिनांक 05 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक 19 दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जनपद सिद्धार्थनगर से होकर जनपद पीलीभीत में समापन होगा।
इसी क्रम में जनपद महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी0जी0 कालेज के प्रांगण में किया गया।
इस महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ नेपाल से आये मुख्य अतिथि रामू जोशी निदेशक पर्यटन बोर्ड लुम्बिनी प्रदेश, नेपाल , मा0 विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक मा0 जयमंगल कनौजिया ,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा एवं प्रतिनिधिगण व विद्यालय प्रबंधन बलराम भट्ट, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर संस्कृति -पर्यटन विभग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार द्वारा आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2025 के आयोजन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।
विधायक सदर जयमंगल कनौजिया द्वारा कहा गया कि भारत का नेपाल से अतुल रिश्ता है बेटी रोटी का रिश्ता है नेपाल हमारा पड़ोसी मित्र व पट्टीदार के समान है जहाँ हम बिना रोक टोक के आते जाते रहते है, हमारी शुभकामना है कि हमारा सम्बंध इसी प्रकार बना रहे।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि गोरखपुर में खिचड़ी के मौके पर नेपाल राष्ट्र द्वारा ही सर्वप्रथम गोरक्षनाथ मंदिर चढ़ावा किया जाता है।
इसी क्रम में नेपाल से आए मुख्य अतिथि राजू जोशी ने भारत नेपाल के मित्रवत संबंध के विषय मे विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्होंने कहा कि श्रीराम जी का नेपाल से अटूट संबंध है जिसे आगे बने रहने की कामना करते है।
इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमावर्ती जनपदों में युवा पीढ़ी एवं विद्यार्थियों के बीच प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं देश प्रेम की भावना प्रवाहित करने के उद्देश्य से सांस्क्रतिक व राष्ट्रभक्ति पूर्ण कार्यक्रम का मंचन किया गया। जिसमें नेपाल से आये बालक बालिकाओं द्वारा लोक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया , तथा जनपद महराजगंज के विभिन्न स्कूलों से सीनियर के जूनियर प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं , जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, समूह गायन ,एकल गायन में विजेता प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।

सांस्कतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में जनपद के लोकगीत गायक श्री अमित अंजन ने भक्ति गीत प्रस्तुत की। इसके पश्चात डॉ0 सुरभि सिंह द्वारा अपने समूह कलाकारों के साथ कथक नृत्य भी प्रतुत किया गया। साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यलायों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ0 पुष्पलता मंगल,पूर्व अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, भाजपा के पदाधिकारी , उक्त पी0जी0 कालेज के प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार मिश्रा , प्रवक्तागण, एस एसबी कमाण्डेन्ट व विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित।

