हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा / महराजगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजूडेहरा निवासी दुबई कमाने गये एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बीते 21 दिसंबर को घर से गया था। वहां पहुंचने के बाद पहली फरवरी को उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजूडेहरा निवासी 35 वर्षीय युवक चंद्र प्रकाश उर्फ़ सीपीएन सिंह पुत्र स्व रमेश सिंह 21 दिसंबर को रोजी रोटी के लिए दुबई गया था। वहां पर शनिवार की शाम को अचानक सीने में तेज दर्द शुरू हुआ मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के दो पुत्र शिवम 8 वर्ष व दूसरा आर्यन 5 वर्ष के है।
मृतक के पिता पूर्व प्रधान रहे हैं और उनकी बहुत पहले मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक के ससुर दुबई में ही रहते हैं उन्होंने ही अपने दामाद को वहां पर बुलवाया था। लेकिन अभी गए कुछ ही दिन हुए थे कि इतनी बड़ी अनहोनी हो गई। घटना को लेकर मृतक की मां और पत्नी वंदना सहित आसपास के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजन दुबई से मृतक का शव लाने के लिए लगे हुए है।

